खूंटी: पुलिस ने विक्की महतो (22) को दो किलो 15 ग्राम अफीम, एक देसी कट्टा और गोली के साथ रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रविवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी-तोरपा रोड पर अंगराबारी और बिचना के आसपास कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री के लिए आनेवाले हैं।
सूचना के आलोक में खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सारितकेल मोड़ के पास छापेमारी कर विक्की महतो को अफीम और हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वह तोरपा थाना के सारितकेल गांव निवासी परिबाल महतो का पुत्र है।
एसपी ने बताया कि विक्की के खिलाफ पहले से ही तोरपा थाने में हत्या का एक मामला दर्ज है।
छापेमारी टीम में एसडीपीओ अमित कुमार के अलावा मुरहू के थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, एसआई बिट्टू रजक, संदीप कुमार, एएसआई फिलिप कुजूर और मुरहू थाना रिजर्व गार्ड के हवलदार और आरक्षी शामिल थे।