खूंटी में सांप के काटने से वृद्ध महिला की मौत

सांप के डंसते ही महिला की नींद खुल गई और सांप को पकड़कर उसे मार डाला

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: खूंटी थानांतर्गत चलागी गांव की सोनी पहनाइन (Sony Pahnaine) नामक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की सर्पदंश से मौत (Death) हो गई।

जानकारी के अनुसार सोनी बुधवार की रात जब अपने घर में सोई हुई थी, तभी जहरीले नाग सांप नेे उसे काट (Snake Bite) लिया।

इलाज के दौरान हो गई महिला की मौत

सांप के डंसते ही महिला की नींद खुल गई और सांप को पकड़कर उसे मार डाला।

सर्पदंश की शिकार हुई महिला को देर रात सदर अस्पताल खूंटी (Sadar Hospital Khunti) लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। गुरुवार को खूंटी थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया।

Share This Article