खूंटी: कर्रा थाना पुलिस ने लोधमा-नगड़ी रोड पर गुरुवार को डेविड सांगा (David Sanga) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से देसी पिस्टल, गोली और दो मोबाइल बरामद हुआ है।
तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी (Om Prakash Tiwari) के मुताबिक, हल्दी गढ़ा मोड़ के पास आरोपित को गिरफ्तार किया गया। वह कर्रा थाना क्षेत्र के कनसीली गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ थाने में दो मामले दर्ज हैं।