खूंटी में अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Khunti Opium Smuggler Arrested: SSB हूंट और अड़की थाना की पुलिस ने मोसंगा खेसारी बेड़ा (Mosanga Khesari Fleet) के पास चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 820 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।

यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने दी।

उन्होंने बताया कि अवैध अफीम (Illicit Opium) के साथ गिरफ्तार युवक अड़की के कपरिया गांव निवासी अभिषेक सेठ (21 ) के विरुद्ध अड़की थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

छापामार दल में SSB हूंट के पुलिस निरीक्षक नकुल मंडल, अड़की थाना के SI जय कुमार सहित SSB के अन्य अधिकारी जवान और सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Share This Article