खूंटी: अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (Additional Sessions Judge) दो सत्यकाम प्रियदर्शी की कोर्ट ने शनिवार को अफीम तस्करी (Opium Smuggling) के एक दोषी को 12 वर्ष सश्रम कारावास और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
आठ किलो 300 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा
जिला पुलिस ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोर्ट ने मारंगहादा थाना कांड संख्या 08/19 के दोषी डोंगे मुंडा ग्राम कुरकुटा थाना मारंगहादा को NDPS एक्ट की धारा 18 (B) में सजा सुनाई।
उसे 25 मार्च, 2019 को आठ किलो 300 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।