खूंटी: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और डालसा के अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को मीटिंग हॉल में अधिवक्ताओं और पारा लिगल वॉलेंटियर्स के साथ मासिक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सभी 24 पैलन अधिवक्ता और 20 पीएलवी ने भाग लिया।
रिसोर्स पर्सन के रूप में न्यायिक पदाधिकारियों ने सरल भाषा में अधिवक्ताओं और पीएलवी को विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं और पीएलवी के साथ विधिक सेवा की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बेहतर विधिक सेवा प्रदान करने के बारे में भी अधिवक्ताओं को बताया। यह जानकारी डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार ने दी।