खूंटी: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के सक्रिय सदस्य निशान हुन्ना पूर्ति (Hunna Purti) को पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 8600 रुपये नकदी, तीन कारतूस, PLFI का चंदा रसीद और एक मोबाइल फाेन बरामद हुआ है।
खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार (Amit Kumar) ने शुक्रवार को कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। SDPO ने बताया कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि PLFI का सक्रिय उग्रवादी मुरहू थाना क्षेत्र में लगने वाले हाट- बाजार से लेवी वसूल कर लेवी की रकम एरिया कमांडर टीरा बोदरा और राडुंग बोदरा उर्फ लंबू के पास पहुंचाने के लिए जिकिलता बंदगांव जाने वाला है।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए CRPF 94 बटालियन, मुरहू थाना के पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के साथ छापेमारी दल का गठन किया गया।
पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी
छापेमारी दल ने मुरहू थाना क्षेत्र के कुदासूद से मुरूद जाने वाली सड़क पर चेकिंग अभियान (Checking Drive) के दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर सवार व्यक्तियों में से एक को खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे। पकड़े गए ने अपना नाम निशान हुन्ना पूर्ति (19) ग्राम इंद पीड़ी थाना मुरहू बताया।
SDPO ने बताया कि निशान हुन्ना पूर्ति के खिलाफ पहले भी उग्रवादी हिंसा, आर्म्स एक्ट (Extremist Violence, Arms Act) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुरहू थाने में तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी।
छापेमारी दल में CRPF 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मृत्युंजय कुमार, मरहू थाना प्रभारी चूड़ामणि टूडू, सयइको थाना प्रभारी रितेश कुमार, मुरहू थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिगंबर पांडेय, विष्णु कुमार, सुशांत सुंडी,तकनीकी शाखा के अलावा मुरहू थाना के सशस्त्र बल और CRP 94 बटालियन के QAT के जवान शामिल शामिल थे।