गंसू ओड़ेया मर्डर मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 4 फरवरी की रात…

Central Desk
1 Min Read

Khunti Murder Case: मुरहू (Murhu) थाना क्षेत्र अंतर्गत एदेलडीह गांव निवासी गंसू ओड़ेया की गत चार फरवरी की रात हुई हत्या (Murder) के मामले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर लिया है।

उसकी हत्या आपसी रंजिश में की गई थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी, मृतक का मोबाइल और खून लगा मफलर बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में सायको थाना क्षेत्र अंतर्गत रुगड़ी गांव के नंदू लोहरा उर्फ बुधू लोहरा (22) और पांडेया पूर्ति उर्फ लाको (25) शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। यह जानकारी खूंटी SDPO वरुण रजक ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। SDPO ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल छह अपराधी शामिल थे। बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी (Raid) कर रही है।

कांड के खुलासे के लिए मुरहू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के नेतृत्व में गठित SIT में मुरहू थाना के SI दिगंबर पांडे, SI विक्की ठाकुर, SI लक्ष्मण चौधरी सहित सशस्त्र बल के जवान और तकनीकी शाखा Khunti के कर्मी शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article