Khunti PLFI Area Commander Arreste: खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडीर और तैइबा के बीच एक पुलिया निर्माण स्थल पर पांच दिन पूर्व सोमवार की रात धावा बोलकर निर्माण कार्य में लगे एक जेनरेटर सहित अन्य सामान पर आग लगाकर फूंक देने के मामले में पुलिस ने PLFI के वांछित एरिया कमांडर राडूंग बोदरा (Radung Bodra) उर्फ लंबू के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में अड़की थानांतर्गत ग्राम हड़दलामा टोला कोचा निवासी भोंज मुंडू उर्फ सनिका मुंडू (23) और पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थानांतर्गत ग्राम मतलोयोंग निवासी हाथीराम हेंब्रम (22) शामिल हैं।
इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि लेवी के कारण एरिया कमांडर राडूंग बोदरा उर्फ लंबू दस्ता के साथ मिलकर उन्होंने निर्माण स्थल में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था।
ठेकेदारों से लेवी के लिए किया करता था बात
खूंटी SDPO अमित कुमार ने शनिवार शाम बताया कि गिरफ्तार भोंज मुंडू ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसने एक अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड पर एक सिम खरीदा था, जिससे वह एरिया कमांडर के निर्देश पर ठेकेदारों से लेवी के लिए बात किया करता था। उसने यह भी बताया कि ठेकेदारों से लेवी वसूल कर उसे एरिया कमांडर के पास भी वह पहुंचाया करता था।
बताया गया कि कांड के खुलासे के लिए खूंटी SDPO के नेतृत्व में गठित SIT टीम ने तकनीकी सहयोग एवं गहन अनुसंधान से कांड में शामिल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया।
छापेमारी दल (Raiding Party) में खूंटी अंचल के पुलिस निरीक्षक मो शाहिद रजा, अड़की थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, मुरहू थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन, सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, अड़की थाना के एसआई मनोज तिर्की, बिरजू प्रसाद, अर्जुन कुमार सिंह सहित अड़की, सायको एवं मुरहू थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।