खूंटी के इस जंगल से दो PLFI उग्रवादियों को पुलिस ने दबोचा, देसी रिवाल्वर और…

लेकिन, ठेकेदार ने लेवी देने से मना कर दिया था, इसके बाद निर्माण कार्य स्थल पर जाकर दोनों ने मजदूरों को मारा पीटा था तथा जेसीबी व बाइक में तोड़फोड़ की थी

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: शनिवार को पुलिस ने खूंटी के सांडीगांव जंगल (Sandigaon Jungle) से PLFI के दो उग्रवादियों (Extremists) को दबोच लिया है। ये हैं- बीर सिंह पुर्ति और जार्ज सांडी पुर्ति।

इनके पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस, देसी रिवाल्वर, PLFI का पर्चा, चंदा रसीद, वॉकी टॉकी हैंडसेट, मोबाइल, सिम समेत अन्य कई सामान मिले हैं। पुलिस के अनुसार, पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ इन्हीं उग्रवादियों ने की थी।

पीटने और तोड़फोड़ करने की बात मंजूर की

पुलिस की पूछताछ में इन उग्रवादियों ने यह स्वीकार किया कि 25 जुलाई को सुरूंदा गांव में चल रहे पुल निर्माण कार्य के ठेकेदार को एरिया कमांडर टीरा बोदरा (Area Commander Tira Bodra) उर्फ राडूंग बोदरा ने फोन कर लेवी की मांगी थी।

लेकिन, ठेकेदार ने लेवी देने से मना कर दिया था। इसके बाद निर्माण कार्य स्थल पर जाकर दोनों ने मजदूरों को मारा पीटा था तथा जेसीबी व बाइक में तोड़फोड़ की थी।

Share This Article