शब-ए-बारात और होली को लेकर खूंटी पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटीः 7 मार्च को शब-ए-बारात और 8 मार्च होली (Shab-e-Barat and Holi) को होली का त्यौहार मनाया जाएगा। इसे लेकर खूंटी पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। जिले के SP अमन कुमार (Aman Kumar) ने बताया कि त्योहार के कारण शहर में रात में भी लोगों का आवागमन होता रहेगा।

वहीं होली का त्योहार होने के कारण शहरों में अतिरिक्त सुरक्षा बल बहाल करने की तैयारी है। इस दौरान एसपी ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहर में उपद्रव फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। पर्व-त्योहार के मद्देनजर जिले के बाहर से भी अतिरिक्त फोर्स मंगाए गए हैं।

चलाया जाएगा एंटी लिकर ड्राइव अभियान

SP ने बताया कि जिले में होलिका दहन (Holika Dahan) के 41 Point चिह्नित किए गए हैं। वहीं जिले में 24 मस्जिद और कब्रिस्तान हैं, जहां लोगों का आना-जाना रात में लगा रहेगा। जिले के कई Point को भी चिह्नित किया गया है।

साथ ही सभी सड़क मार्ग और चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन (Police Administration) की विशेष निगरानी रहेगी। होली में ड्रिंक एंड ड्राइव की भी समस्या रहती है। इसलिए नशा कर के बाइक और अन्य वाहन चलाने वालों के खिलाफ एंटी लिकर Drive भी चलाया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article