Khunti Kidnapping News: शुक्रवार की रात कर्रा थाना (Karra Police station) क्षेत्र से शंकर कुमार थापा नामक व्यक्ति को कुछ अपराधियों ने अगवा कर लिया था।
घटना का जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शंकर को शनिवार की सुबह नगड़ी थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। शंकर कुमार थापा तोरपा के कोटेनसेरा गांव के रहनेवाले हैं।
पुलिस ने इस अपहरण कांड में एक आरोपी बिरसा तांबा (जरिया, लोधमा निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बिरसा तांबा ने इस अपरहरण कांड (Kidnapping Case) में शामिल अन्य छह आरोपियों के नाम भी बताये हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि कर्रा थाना क्षेत्र के सावड़ा जंगल के पास से शुक्रवार की रात करीब आठ बजे शंकर कुमार थापा को अगवा कर लिया गया था।
घटना के संबंध में SP अमन कुमार ने बताया कि तुपुदाना और लोधमा के कुछ अपराधी शुक्रवार की रात शराब पीकर कार से कर्रा की तरफ आ रहे थे। इसी बीच कर्रा थाना क्षेत्र स्थित सावड़ा जंगल के पास इन अपराधियों ने एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया।
लेकिन, ट्रक चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। कार में सवार अपराधियों यह गवारा नहीं हुआ। उन्होंने ट्रक को ओवरटेक कर उसे बीच रास्ते में रुकवा दिया। उसके बाद उन अपराधियों ने ट्रक के चालक के साथ मारपीट करने लगे।
प्रयुक्त मोबाइल फोन और कार जब्त
इस पर ट्रक के चालक ने ट्रक के मालिक शंकर कुमार थापा को फोन कर घटना की जानकारी दी। उसके बाद ट्रक के मालिक शंकर कुमार थापा घटनास्थल Savada Forest के पास पहुंच गये। शंकर के वहां पहुंचने पर वे अपराधी उन्हें अगवा कर अपनी कार में बैठाकर नगड़ी थाना क्षेत्र की तरफ भाग निकले।
इस पूरी घटना की जानकारी ट्रक के चालक ने एसपी अमन कुमार को दी, जिसके बाद SP ने तोरपा SDPO के नेतृत्व में एक टीम गठित की। उसके बाद टीम ने शनिवार की सुबह नगड़ी से शंकर कुमार थापा को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और कार को जब्त कर लिया है।