Khunti Double Murder Case: मुरहू थाना क्षत्रे के कोवा गांव स्थित अपनी ससुराल में पत्नी से झगड़ा करने के कारण ही मुरहू के पांडा बोदरा और उसके साथ गए उसके दोस्त बंदगांव थाना क्षेत्र के सिबियन हपदगड़ा की हत्या (Murder of Sibian Hapadgada) कर उनके शवों को छिपाने की नीयत से गांव के समीप जंगल की खाई में गाड़ दिया गया था। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में मुरहू के कोवा गांव निवासी मृतक पांडा बोदरा का ज्येष्ठ साला सनिका पूर्ति, लेंगा पूर्ति, एसी थॉमस और एसी सिंगराय शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक लोहे का साबल, बांस और जमीन में गाड़ी गई मृतकों की एक मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।
बुधवार को गिरफ्तार चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह जानकारी खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उल्लेखनीय है कि गत 30 अक्टूबर को मुरहू के पांडा बोदरा अपने दोस्त सिबियन हपदगड़ा के साथ मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल कोवा गांव गया था, जहां से फिर दोनों वापस नहीं लौटे।
युवकों की सड़ी गली लाश बरामद की गई
एक माह से लापता दोनों युवकों की तलाश में स्वजन जुटे हुए थे। खोजबीन के क्रम में ही मंगलवार को कोवा गांव के समीप अवस्थित जंगली क्षेत्र की खाई में दफन उक्त दोनों युवकों की सड़ी गली लाश बरामद की गई थी।
SDPO ने बताया कि मृतक पांडा बोदरा आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था। उसके विरुद्ध अड़की थाने में पांच वर्ष पूर्व Arms Act , 17 CLA Act आदि संगीन धारा में एक मामला दर्ज है, जिसमें वह जेल भी गया था।
इस दोहरे हत्याकांड (Double Murder) के उद्भेदन के लिए SDPO अमित कुमार के नेतृत्व में गठित छापामार टीम में मुरहू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, अड़की थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, अड़की थाना के SI अर्जुन कुमार सिंह, शशि प्रकाश, उत्तम कुमार मुरहू थाना के एसआई दिगंबर पांडा लक्ष्मण चौधरी, रोशन कुमार सिंह, सुशांत सुंडी, विनोद कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।