खेत में दफनाई गई महिला की डेड बॉडी को पुलिस ने निकाला बाहर, मजिस्ट्रेट की…

खूूंटी के SDPO ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि हेठगोवा मैदान के समीप किसी अज्ञात महिला के शव को गाड़ दिया गया है

News Aroma Media
2 Min Read

Khunti, Murder Case Investigation: मुरहू थाना क्षेत्र के हेठगोव खेल मैदान के समीप एक खेत में दफनाया गये अज्ञात महिला के शव (Women Dead Body) को पुलिस ने बाहर निकाला।

पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। खूूंटी के SDPO ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि हेठगोवा मैदान के समीप किसी अज्ञात महिला के शव को गाड़ दिया गया है। इससे काफी दुर्गध आ रही है।

पुलिस ने जांचोपरांत पाया कि खेत में किसी का शव है। उसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रविवार को शव को खेत से बाहर निकाला। लगभग 40 वर्षीय महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया कि शनिवार को दिन में ही गांव के एक किसान ने दुर्गंध आने के बाद महिला का नंग-धडंग शव (Naked dead body) खेत में पड़ा देखा। इसके बाद दूसरे दिन जब ग्रामीण वहां पहुंचे, तो शव को एक गढ्ढ़े में डालकर मिट्टी से ढंक दिया गया था।

हत्याकांड के खुलासे के एक विशेष टीम बनाई गई

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मुरहू के थाना प्रभारी इकबाल हुसैन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया। महिला के शव के साथ एक कंबल भी पाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस का कहना है कि हत्या तीन-चार दिन पूर्व हुई होगी। इसके कारण शव की स्थिति खराब हो चुकी थी। DSP ने बताया कि उन्हें थाना प्रभारी द्वारा सूचना दी गई थी।

मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार की निगरानी में शव को बाहर निकाला गया। DSP ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है। हत्याकांड (Murder Case) के खुलासे के एक विशेष टीम बनाई गई है।

Share This Article