खूंटी में अपराध की योजना बनाते दो गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र के पेलौल डैम के पास शनिवार को अपराध की योजना बनाते दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा।

पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश पेलौल डैम के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

एसपी के निर्देश पर मुरहू के थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने सशस्त्र बल के साथ डैम के पास छापेमारी कर अर्जुन लोहरा (27) और अंकित कुमार सिंह (20) को गिरफ्तार कर लिया।

उनके पास से एक देसी कट्टा, आठ एमएम की तीन जिंदा गोली, दो बाइक, खोखा, चार मोबाइल व पावर बैंक बारमद किये गये हैं।

अर्जुन लोहराखुंटी थाना के सोसोटाली नवासी जीतू लोहरा का बेटा है, जबकि अंकित सिंह कटहल टोली, तोरपा रोड खूंटी के रहने वाले मुकेश सिंह का पुत्र है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article