Khunti Polling Booth: खूंटी (Khunti) जिले के यूनिक लोहाजिमी बूथ में 90 फीसदी से अधिक मतदाता अनुसूचित जनजाति के हैं। इस बूथ को पारंपरिक एवं संस्कृतिक थीम पर सजाया गया है।
बूथ की दीवारों पर सोहराई Paintings एवं पारंपरिक नृत्य की Paintings की गई है। मतदान दिवस (Voting Day) पर सभी मतदान कर्मी पारंपरिक पोशाक में होंगे।
साथ ही Polling Booth में मतदाताओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा। मतदाताओं को धरती आबा भगवान बिरसा (Lord Birsa) के कुछ पहलुओं की झलक भी मिलेगी। साथ ही मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने सभी मतदाताओं से अपील की कि सोमवार 13 मई के मतदान दिवस पर अपने घरों से निकलकर मतदान जरूर करें। सभी Polling Stations पर आवश्यक व्यवस्थां सुनिश्चित की गई हैं। अब आपकी बारी है।