खूंटी: इस्लाम धर्म के प्रथम और आखिरी नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब (Nabi Prophet Hazrat Mohammad Sahib) के जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को खूंटी में जुलूस ए मोहम्मदी (Juloos e Mohammadi) निकाला गया।
जन्नतनगर स्थित मदीना मस्जिद के समीप से निकाले गए जुलूस ए मोहम्मदी का नेतृत्व जन्नतनगर के इमाम मौलाना मुफ्ती अयाज अहमद माजरी और जन्नत नगर पंचायत के सदर अबु जफर (मुन्ना) कर रहे थे।
जन्नत नगर से शुरू हुआ जुलूस ए मोहम्मदी लियाकत अली लेन, शिवाजी चौक, आजाद रोड, भगत सिंह चौक, मेन रोड होता हुआ नेताजी चौक पहुंचा, फिर वहां से कर्रा रोड, लियाकत अली लेन होता हुआ वापस जन्नतनगर पहुंचा, जहां दुआ मांगने के बाद जुलूस ए मोहम्मदी का विधिवत समापन हुआ।
जुलूस में छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोग शामिल थे। जुलूस में शामिल लोग अपने अपने हाथों में धार्मिक ध्वज व अन्य निशान पकड़कर नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के समर्थन में नारेबाजी करते चल रहे थे। जुलूस का नेतृत्व कर रहे मौलाना मुफ्ती अयाज अहमद माजरी मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते चल रहे थे।
मौलाना मुफ्ती अयाज अहमद ने कहा…
इस दौरान पूरा वातावरण रसूल की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा (Amad Marhaba) से गुंजायमान रहा। जुलूस ए मोहम्मदी के स्वागतार्थ मेन रोड में हैदर कम्प्लेक्स के सामने युवाओं द्वारा स्टॉल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत, शीतल पेय, फल आदि की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर अपने संदेश में मदीना मस्जिद जन्नतनगर के इमाम मौलाना मुफ्ती अयाज अहमद ने कहा कि हमारे नबी हुजूरे पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इस दुनिया में आज ही के दिन तशरीफ लाए थे। मोहम्मद साहब ने आपसी प्यार, भाईचारा, ईमानदारी, नेक और सच्चा इंसान बनने का पैगाम लोगों तक पहुंचाया।
जुलूस ए मोहम्मदी को सफल बनाने में अरकम हुसैन, मो अजमत, मो पिंटू, मो अमीर, मो इरशाद, जावेद अंसारी, मो रिजवान, मो मिंहाज, मो समीम, मो इकराम, अफनान, सलीम ,राजू, मो बादशाह, मो अजहर सहित अन्य लोगो ने अहम भूमिका निभाई। विधि व्यवस्था संधारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, डीसीएलआर जितेंद्र सिंह मुंडा, एसडीपीओ अमित कुमार, अंचलाधिकारी जया मुर्मू, सर्किल इंस्पेक्टर शाहिद रजा, थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी व जवान जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे।