खूंटी: खूंटी सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार की शाम लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार ने खुदकुशी कर ली।
वह सदर अस्पताल में कार्यरत 108 एंबुलेंस का इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के रूप में काम करता था।
दीपक ठेकेदारी एजेंसी के अधीन कांट्रैक्ट में काम करता था। वह अस्पताल परिसर कैम्पस में ही रहता था।
मूलत: गढ़ा जिला निवासी दीपक शुक्रवार की शाम आज अचानक अस्पताल परिसर में ही बने एक अधूरे भवन में गमछे को फंदा बनाकर झूल गया। लोगों ने बताया कि पहले भी दीपक फांसी लगाने की बात करता रहता था।
बताया गया कि शुक्रवार की सुबह उसने योगा भी किया और नाश्ता कर ड्यटी चला गया और शाम को फांसी पर झूल गया।
घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है। पुलिस शव को थाने लेकर आ गयी। उसका पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जायेगा।