खूंटी: खूंटी के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र मुंडा (Jitendra Munda) ने सोमवार को कर्रा थाना क्षेत्र से अवैध बालू (Illegal Sand) लदे दो हाईवा ट्रकों को पकड़ कर कर्रा थाने (Karra Police Station) को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने दो वाहनों के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। एसडीओ (SDO) खूंटी द्वारा सोमवार सुबह करीब चार बजे अवैध बालू तस्करी के खिलाफ छापामारी (Raid) अभियान चलाकर कर्रा- जम्हार मुख्य सड़क के टिमड़ा गांव के पास पास अवैध बालू ले जाते दो हाईवा ट्रकों को पकड़ लिया गया।
इस संबंध में अंचलाधिकारीर वैद्यनाथ कामती (Vaidyanath Kamati) के बयान पर कर्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है।