Arjun Munda with Mother : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने खूंटी (Khunti) लोस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन (Nomination) करने से एक दिन पहले सोमवार को जमशेदपुर (Jamshedpur) के घोड़ाबांधा पहुंच कर अपनी मां श्रीमती शायरा मुंडा से आशीर्वाद लिया।
उनकी मां पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही हैं।
Arjun Munda ने अपने मां का हाल-चाल जाना। स्वास्थ्य की जानकारी ली।
बताया कि वह मंगलवार को खूंटी लोस क्षेत्र से नामांकन करने जा रहे हैं।
अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म पर भी अपने मां से आशीर्वाद लेते फोटो पोस्ट की है।
पोस्ट में लिखा है…
Arjun Munda ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लिखा कि मां प्रेरणा हैं, मां मेरी शक्ति हैं, मां मेरी ऊर्जा हैं, मां मेरा साहस हैं, हिम्मत हैं, ताकत हैं। जब भी उनसे मिलता हूं। सारी थकान दूर हो जाती है। प्यार से पुचकार कर जब वो पूछती हैं दिनभर ज़्यादा काम था क्या ? थक तो नहीं गया, कुछ खाया अर्जुन ???
चाहे,आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों; अपनी संतान के लिए मां की ममता, उनका वात्सल्य, उनका नि:स्वार्थ प्रेम, उनके जज़्बात सदैव ममत्व से भरे होते हैं। पिछले कुछ समय से मां बीमार हैं, इसलिए इस बार वह Ranchi आवास नहीं आ पाईं।