खूंटी: आश्विन शुक्ल (Ashwin Shukla) प्रतिपदा सोमवार को कलश स्थापना (Kalash Stahpna) के साथ ही जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) शुरू हो गया।
नवरात्र के पहले दिन शहर के विभिनन पूजा पंडालों, मंदिरों और अपने घरों में विधि विधान से कलश स्थापना कर दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री (Mata Shailputri) की आराधना की गयी और मातारानी से सुख-समृद्धि और शांति की कामना की गयी।
कलश स्थापना के साथ ही खूंटी जिले में दुर्गोत्सव की धूम शुरू हो गयी। सुबह- ध्वनि विस्तारक यंत्रों से गूंज रहे चंडी पाड और माता रानी (Chandi Pad and Mata Rani) के भजनों और घंट, शंख और ढाक की धुन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है।
इस बार जिला मुख्यालय में 11 स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित (Image Installed) की गयी है। इनमें नेताजी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति , चौधरी मंडप कर्रा रोड, हरि मंदिर कर्रा रोड, सार्वजनिक पूजा समिति भगत सिंह चौक, बाजार टांड़, पिपराटोली, मिश्रा टोली, अल्बर्ट एक्का क्लब तोरपा रोड आदि शामिल हैं। जिले के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम में भी सोमवार से नवरात्र अनुद्यठान (Navratri Festival) शुरू हो गया।
दो वर्षों बाद लोग लेंगे दुर्गोत्सचव का भरपूर आनंद
वैश्विक महामारी कोंराना के कारण लोग दुर्गोत्सव (Durgotsav) का आनंद नहीं ले पाये थे। कोविड कों लेंकर लोगों में भय था। इसके कारण लोग भीड़वाले स्थानों पर जाने से कतराते थे।
प्रशासन भी इसको ललेकर काफी सख्त था, लेकिन इस कोरोना का खौफ पूरी तरह खत्म हो गया है और लोग घरों से निकलने लगे हैं।
सुबह-शाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी है। दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को इस बार भव्य और पंडाल और देवी देवताओं (Grand And Pandal And Deities) की आकर्षक प्रतिमा के दर्शन के अवसर मिलेंगे।