Accident in Khunti-Simdega Road: खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर तोरपा थाना क्षेत्र के ओरमेंजा गांव के पास बुधवार को यात्री बस और बाइक की हुई सीधी टक्कर में ज्योतिष होरो (22) की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि आलोक टोपनो नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक रनिया थाना क्षेत्र के गरई डिगरी गांव का रहनेवाला था, जबकि घायल आलोक मरचा मिशन का रहनेवाला है। जानकारी के अनुसार ज्योतिष होरो (Jyotish Horo) की पत्नी सदर अस्पताल खूंटी में भर्ती है।
ज्योतिष हीरो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
ज्योतिष अपने दोस्त आलोक टोपनो के साथ अपनी पल्सर बाइक से कंबल पहुंचाने अस्पताल जा रहा था। इसी क्रम में ओरमेंजा गांव के पास बाइक चालक ने विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस को सीधी ठोकर मार दी।
इससे ज्योतिष हीरो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त आलोक गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे रेफरल अस्पताल ले जाया गया, पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही ज्योतिष होरो की मां एंजलीना होरो और कई परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे। बेटे का शव देखते ही उसकी मां बार-बार बेहोश हो रही थी। परिजन उसे ढाढ़स दे रहे थे।
तोरपा थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया।