खूंटी: SP अमन कुमार (SP Aman Kumar) ने जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित कांडों का जल्द से निष्पादन करें और फरार अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
SP मंगलवार को पुलिस मुख्यालय क्राइम कंट्रोल मीटिंग (Crime Control Meeting) में अपराध नियंत्रण की समीक्षा कर रहे थे।
SP ने बताया कि जिले के पांच ऐसे अपराधी भी हैं , जिन्हे थानों में हाजरी लगाने का आदेश दिया गया है।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के दो उग्रवादियों पर CCA लगाने का अनुमोदन झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) से मिल गया है।
PLFI के लखन गोप पर भी CCA लगाने की मंजूरी मिल गई
अन्य तीन अपराधियों पर CCA लगाने की प्रक्रिया जारी है। जानकारी के अनुसार PLFI के प्रकाश साहू और लखन गोप पर CCA की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और हाई कोर्ट से मंजूरी भी मिल गई है।
सूत्रों ने बताया कि प्रकाश साहू PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए काम करता था। वह क्षेत्र से लेवी की वसूली कर दिनेश गोप तक पहुंचाता था और उसके लिए अन्य कार्य भी करता था।
सूत्रों के अनुसार PLFI के लखन गोप पर भी CCA लगाने की मंजूरी मिल गई है। लखन गोप (Lakhan Gop) प्रकाश साहू के सहयोगी के तौर पर काम करता था।