न्यूज़ अरोमा खूंटी: एसपी कार्यालय सभागार में बुधवार को एसपी आशुतोष शेखर की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी ने जिले की अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की।
एसपी ने लंबित पुराने कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया।
उन्होंने कहा लंबित कांडों के अनुसंधान को पूरा करने के लिए विशेष टीम बनायें। उन्होंने कहा कि जिले में अब अवैध अफीम की खेती का समय आ गया है।
इसे देखते हुए सभी थाना क्षेत्र में पुलिस विशेष सतर्कता बरते। अफीम की खेती की सूचना मिलने पर तत्काल उन्हें नष्ट करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
एसपी ने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी दिशा-निर्देश दिये। एसपी ने कहा कि अब पर्यटकों के आने का समय है। ऐसे में पर्यटन स्थलों में पुलिस चौकसी बरते।
वहीं नक्सल विरोधी अभियान को भी लगातार चलाने का निर्देश दिया। मौके पर तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारीए खूंटी एसडीपीओ आशीष कुमार महली, सभी इंस्पेक्टरए सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।