Khunti Suicide for Christmas Party: तोरपा थाना क्षेत्र के बड़का टोली गांव में युवक ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक की पहचान संजय तोपनो (22) के रूप में की गई। स्वजनों ने बताया कि संजय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
क्रिसमस (Christmas) पार्टी के नाम पर घर से कुछ पैसे की मांग उसने की थी। पैसे नहीं देने वह अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर फंदे से झूल गया। काफी देर के बाद जब वह निकला, तो घरवालों ने दरवाजे को तोड़ दिया, गया तो देखा कि संजय फंदे से झूल रहा था।
घटना की सूचना पाकर तोरपा पुलिस और मुखिया जॉन तोपनो (John Toppno) घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। बुधवार को Post mortem कराया जाएगा। हालांकि पुलिस आत्महत्या के कारणों पर स्वजनों से पूछताछ कर रही है।