Khunti Accident : खूंटी-तमाड़ रोड में अड़की थानांतर्गत बारूहातू गांव के समीप सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार (Trailer Motorcycle Accident) को अपनी चपेट में ले लिया।
इससे मोटरसाइकिल चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अड़की थानांतर्गत ग्राम बारुहातू टोला खुदीमाड़ी निवासी पांडू मुंडा के पुत्र सोमा मुंडा (30)के रूप में हुई है।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर जब्त
जानकारी के अनुसार सोमा मुंडा (Soma Munda) घर के लिए राशन का सामान खरीदने हेमरोम गांव गया था। हेमरोम से वापस घर लौटने के दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने घटना की जानकारी अड़की थाना की पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए SSB जवानों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को जब्त कर लिया और उसके चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया।