खूंटी: शहर के मुख्य पथ के किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया (Bank of india) खूंटी शाखा से पैसे निकालकर Bank की सीढ़ी से नीचे उतर रही एक महिला के Hand band को ब्लेड से काटकर उचक्कों ने 50 हजार रुपए उड़ा लिए।
शुक्रवार दोपहर हुई इस घटना के तत्काल बाद भुक्तभोगी महिला कटहल टोली निवासी ग्रेस सुरीन (Grace surin) ने खूंटी थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मार्केट कंपलेक्स में लगे CCTV कैमरा को पुलिस खंगाल कर उचक्कों की तलाश में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी। प्रथम तल्ले में अवस्थित बैंक में जाने के लिए बाहर से जो सीढ़ी है, उसमें आश्चर्यजनक ढंग से कोई CCTV कैमरा नहीं लगाया गया है।
इस स्थिति में बैंक के बाहर अन्य मार्केट कंपलेक्स में लगे CCTV कैमरा को पुलिस खंगाल कर उचक्कों की तलाश में जुटी है।
भुक्तभोगी महिला ने बताया कि सीढ़ी से उतरने के दौरान उचक्के इतनी सफाई से बैग को काटकर वहां से रुपए उड़ा लिए, जिसकी भनक भी उसे नहीं लगी। नीचे उतरने के कुछ देर बाद जब उसकी नजर अपने बैग पर पड़ी, तो उसके होश उड़ गए।