खूंटी: झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति दीपक बिरूआ की अध्यक्षता में शुक्रवार को परिसदन खूंटी में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा पिछले तीन वर्षों के दौरान क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में समिति के सदस्य और विधायक नारायण दास और लम्बोदर महतो शामिल थे। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये।
मौके पर योजनाओं के प्राक्कलन और खर्च का ब्योरा, उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक समापन के पश्चात विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति व सदस्यों ने स्थल अध्ययन यात्रा के क्रम में खूंटी-अड़की मुख्य मार्ग सहित अन्य पथों का निरीक्षण किया।
मौके पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल,पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता का आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणा, उप विकास आयुक्त अरूण कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, आइटीडीए, अपर समाहर्ता, श्रम अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कारा अधीक्षक सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थे।