खूंटी: अखिल भारतीय सांस्कृतिक महासंघ के तत्वावधान में सोमवार को भगत सिंह चौक में सभा का आयोजन कर अमर गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और फिल्मकार तपन घोष ने कहा कि आज भले ही स्वर सम्राज्ञी लता दीदी हमारे बीच नहीं हैं, पर उनके गीत हमेशा हमारी भावना और प्राणों में रहेंगे।
महासंघ के महासचिव मार्शल बारला ने कहा कि लता मंगेशकर का निधन भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के संगीत के लिए अपूरणीय क्षति है।
उनकी अमर आवाज हमेशा लोगों का मार्गदर्शन करती रहेगी। सचिव जयराम महतो ने कहा कि अनंत काल तक लता दीदी के गीत गूंजते रहेंगे। अधिवक्ता आशुतोष भगत, ब्रजेंद्र जायसवाल, प्रफुल्ल भगत, प्रशांत कुमार, दीपक घोष, किशोर ठाकुर, रोशन कुमार, संतोष गुप्ता, विश्वजीत देवघरिया,मनोज गुप्ता, गौतम धान,किशोर कश्यप, पद्रीप कुमार घोष, महावीर साहू, मनोहर प्रकाश राम, मदन गोस्वामी सहित कई लोगों ने स्वर सम्राज्ञी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।