खूंटी में बीमारी से परेशान वनकर्मी ने की खुदकुशी

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: कर्रा वन कार्यालय में (Karra Forest Office)कार्यरत वनकर्मी संदीप कुमार ने शुक्रवार की रात सरकारी आवास में (Government House) फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली।

घटना की सूचना मिलने पर कर्रा के अंचलाधिकारी वैद्यनाथ कामती, थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, रेंजर सुरेन्द्र कुमार, वनपाल शशिभूषण सहाय घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में( Suicide Note ) संदीप ने लिखा है कि वह बीमारी से त्रस्त होकर आत्महत्या कर (Suicide) रहा है।

घटना की जानकारी उसके घरवालों को दे दी गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के (Post Mortem) लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Share This Article