रांची खूंटी रोड में ट्रक और वैन में टक्कर, चालक घायल

Central Desk
1 Min Read

खूंटी: रांची खूंटी रोड में टीटीसी फुदी के समीप बुधवार शाम को एक ट्रक मारुति ईको वैन को ठोकर मारते एक झाड़ी में जा घुसा।

इस दुर्घटना में वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नामकोम सिंगुवाकोली निवासी जॉन प्रवीण लकड़ा (49) अपने वैन से सिमडेगा जा रहा था।

उसी दौरान खूंटी से रांची की ओर जा रहे लकड़ी बोटा लदे ट्रक ने उसे ठोकर मार दी और ट्रक सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गया।

 काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को खूंटी पुलिस ने जब्त कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article