खूंटी: खूंटी-तमाड़ रोड पर खूंटी थानांतर्गत जिकिलता गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक कार व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर (Collision Between Car and Bike) में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत (Death) हो गई।
मृतकों की पहचान तमाड़ के बीरडीह गांव निवासी रामनवमी गौंझू के पुत्र संदीप गौंझू (23) और पश्चिम बंगाल के झालदा निवासी तारापदो गौंझू (59 ) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार संदीप गौंझू शुक्रवार सुबह अपने घर से अपने रिश्तेदार झालदा निवासी तारापदो गौंझू के साथ बाइक से किसी काम से तोरपा में रहनेवाले अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था।
उसी दौरान जिकिलता गांव के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक लाल रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर (Maruti Swift DZire) कार से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे संदीप गौंझू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तारापदो गौंझू गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया
घायल तारापदो गौंझू को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) खूंटी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार से अड़की के कल्याण अस्पताल में कार्यरत दो चिकित्सक डॉ सौभिक मुखर्जी और डॉ शुभाशीष चटर्जी (Dr. Soubhik Mukherjee and Dr. Subhasish Chatterjee) रांची से अड़की अपनी ड्यूटी में जा रहे थे।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। इस बीच दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में खूंटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।