खूंटी: जिले के लोधमा जंगल (Lodhma Jungle) में पुलिस ने पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार (Militant arrested) किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि PLFI के श्रवण दास दस्ते के सदस्य इस इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं।
एक टीम लोधमा स्थित जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए गई
इस आधार पर पुलिस की एक टीम लोधमा स्थित जंगल में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के लिए गई।
पुलिस ने उग्रवादियों का पीछा कर दो को पकड़ा। गिरफ्तार किए उग्रवादियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।