पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज करने की जांच की उठी आवाज, प्रेस क्लब से जुड़े…

उसी दौरान कर्रा की BDO और CO भी गांव पहुंचे और दोनों पत्रकारों को वीडियो बनाने से मना किया गया

News Aroma Media
1 Min Read

Khunti Journalists Case : कर्रा की प्रखंड विकास पदाघिकारी और अंचलाधिकारी द्वारा खूंटी जिले के दो पत्रकारों सोनू अंसारी और गुंजन कुमार (Sonu Ansari and Gunjan Kumar) के खिलाफ मामला दर्ज कराने के विरोध में खूंटी प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने शनिवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र को ज्ञापन सौंपकर मामले के निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

पत्रकार 25 नवंबर को डुमारी और गुमड़ू गांव गये

ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले कें टनल में फंसे कर्रा प्रखंड के दो मजदूरों के परिवार सें मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेने के लिए दोनों पत्रकार 25 नवंबर को डुमारी और गुमड़ू गांव गये थे।

उसी दौरान कर्रा की BDO और CO भी गांव पहुंचे और दोनों पत्रकारों को वीडियो बनाने से मना किया गया।

बाद में दोनों पत्रकारों द्वारा समाचार प्रकाशित (News Published) किये जाने के बाद 30 नवंबर को दोनों पत्रकारों के खिलाफ महिला अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने, सरकारी काम में बाधा डालने, पैसे की मांग करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए कर्रा थाने में मामला दर्ज कराया गया।

Share This Article