खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र के बारीडीह पंचायत के अनिगड़ा गांव में बुधवार की रात लोहरा पहान के पुत्र सागर पाहन (30) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Sagar Pahan Suicide) कर ली।
पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया
लोहरा पाहन ने बताया कि उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जब घर के सभी लोग सो गये थे, तब घर में ही रस्सी के सहारे उसने फांसी लगा ली।
सुबह जब वह काफरी देर तक नहीं उठा, तो दरवाजा खोलने में घर वालों ने उसे फंदे पर झुलता देख और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया।