Khunti Aapki Yojna Aapki Sarkar : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन की ओर से खूंटी जिले के सभी प्रखंड और नगर पंचायत क्षेत्र में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Sarkar Aapke Dwar) का आयोजन मंगलवार को किया गया।
प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आयोजित कैम्प में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के लोगों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल में आवेदन जमा किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।
छात्र-छात्राओं को साइकल खरीदने के लिए खाते में राशि भेजी गई
कर्रा प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह (Nitish Kumar Singh) ने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। गोविंदपुर पंचायत में आपकीे योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में में आठ लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
साथ ही 119 लाभुको को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ, चार कार्डधारियों को सावित्री बाई फूले किशोरी समृधि योजना, 25 वृद्धजनों को कंबल वितरण, पांच आंगनबाड़ी के बच्चों को स्वेटर वितरण, छात्र-छात्राओं को साइकल खरीदने के लिए खाते में राशि भेजी गई।