सभी स्कूलों में निर्बाध चलना चाहिए MDM, खूंटी के तोरपा BDO ने…

बैठक में रसोईया के मानदेय, सामाजिक अंकेक्षण, अतिरिक्त पोषाहार, कुकिंग कॉस्ट सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी : तोरपा के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा (Kumud Kumar Jha) की अध्यक्षता में शनिवार को मध्याह्न भोजन योजना की प्रखंड स्टीयरिंग कमेटी की हुई बैठक में BSO ने PM पोषण शक्ति निर्माण योजना (PM Poshan Shakti Nirman Yojana) के तहत विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मिड डे मील यानी मध्याह्न भोजन (MDM) सभी विद्यालयों में निर्बाध रूप से चलना चाहिए।

BDO ने कहा…

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुदामा मिश्र ने कहा कि अब विद्यालयों में मड़ुवा( रागी का हलवा और लड्डू प्रत्येक बुधवार को स्कूली बच्चों को दिए जाएंगे। इसके लिए प्रति बच्चा चार रुपये 15 पैसे प्रति बच्चा निर्धारित है।

बैठक में रसोईया के मानदेय, सामाजिक अंकेक्षण, अतिरिक्त पोषाहार, कुकिंग कॉस्ट सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

BDO कुमुद झा (BDO Kumud Jha) ने कहा कि प्रारंभ से ही उनका झुकाव शिक्षा की ओर रहा है। प्रखंड में शिक्षा पर मेरा विशेष ध्यान रहेगा। बैठक में CDPO नीलम केरकेट्टा, शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भेंगरा, SMC अध्यक्ष एग्नेस टोपनो, दुखिया धनवार, संयोजिका संजू देवी, मरियम भेंगरा आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply