खूंटी में लगाया गया लोक अदालत, 60 मामलों का निष्पादन, 1.5 लाख का सेटलमेंट

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी के अध्यक्ष ललित प्रकाश चौबे की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय खूंटी में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया।

लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था। इसमें बेंच संख्या दो न्यायालय में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए बनाई गई थी।

बेंच संख्या एक प्री.लेटिगेशन से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए बनाई गयी थी।

लोक अदालत में दिवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामलेए एनआई एक्ट के मामलेए बिजली से संबंधि मामलेए पुलिस द्वारा समर्पित अंतिम प्रपत्र के मामले प्रस्तुत किये गये।

डालसा सचिव निताशा बारला के अनसार, लोक अदालत के तीन बेंच के माध्यम से न्यायालय में लंबित 60 मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही 158422 रुपये का सेटलमेंट किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस अवसर पर जिला जज द्वितीय सत्य प्रकाश प्रियदर्शी, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष माया शंकर राय सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Article