खूंटी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भोंडा स्थित बूथ नंबर 204 का निरीक्षण किया।

उन्होंन मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत बीएलओ द्वारा किये गए कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के लिए मतदाताओं का सुपर चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संवाद स्थापित करते हुए उनके घर में बीएलओ आये थे या नहीं, इसकी जानकारी ली गयी।

मौके पर बीएलओ रानी गुड़िया द्वारा गरुड़ ऐप से भरे गए प्रपत्रों की जांच की गई।

साथ ही कोई मिलेनियम मतदाता जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हो उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ा या नहीं इसकी जांच की गई। मतदान केंद्र में प्राप्त फॉर्म 6, 7 एवं 8 की संख्या की भी जांच की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

डीसी ने कहा कि 27 और 28 नवंबर को होनेवाले विशेष कैम्प में योग्य मतदाता प्रपत्र 6 और 7 भरना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने विशिष्ट बिंदुओं पर पूरी सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

Share This Article