रांची : रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए (JSCA) इंटरनेशनल स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होनेवाले टी-20 मैच के लिए 100 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दिये जाने के खिलाफ गुरुवार को हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है।
हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने यह जनहित याचिका दायर की है।
अधिवक्ता ने झारखंड के मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग के डायरेक्टर और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को पार्टी बनाया है।
अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन शत-प्रतिशत दर्शकों के साथ स्टेडियम में मैच आयोजित करके लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कोविड को लेकर सरकार द्वारा जारी एसओपी का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मंदिर, अदालत सहित सभी सार्वजनिक स्थलों और कार्यस्थलों में 50 प्रतिशत ही स्ट्रेंथ के साथ कार्य प्रारंभ करने की अनुमति दी गयी है।
फिर यहां पर 100 प्रतिशत फुल स्ट्रेंथ के साथ 40 हजार दर्शकों को लेकर मैच दिखाये जाने की अनुमति किस आधार पर दी गयी है।
अधिवक्ता ने जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अदालत में विशेष आग्रह किया है।