खूंटी के कई प्रखण्डों में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखण्डों में सोमवार को पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया।

खूंटी प्रखण्ड की बिरहू, कर्रा प्रखण्ड की बमरजा, मुरहू प्रखण्ड की कुदा, अड़की प्रखण्ड की कोचांग, तोरपा प्रखण्ड की मरचा और रनिया प्रखण्ड की खटंगा पंचायत में शिविर का आयोजन कर लोगों को विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी।

शिविरों में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त करने तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया।

वहीं हड़िया बिक्री में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया।

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत नए राशन कार्ड के लिए आवेदन लिये गये और स्वीकृत राशन कार्ड का लाभुकों के बीच वितरण किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही अयोग्य लाभान्वितों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए प्रेरित भी किया गया। सोना-सोबरन धोती, लुंगी-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।

पेंशन योजना अंतर्गत नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने के आवेदन प्राप्त किए गए।

जांचोपरांत स्वीकृति एवं लाभुकों को पेंशन प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया।

शिविर में रोजगार, राशन कार्ड, कल्याण, बैंक, चिकित्सा, राजस्व, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, वृद्धा पेंशन, पशुपालन विभाग, आपूर्ति विभाग, सुकन्या योजना, मातृ वंदना योजना, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राजस्व, लगान रसीद, दाखिल खारिज के अलावा अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे।

Share This Article