KIA ने इस कार पर पहली बार दिया इतना बड़ा ऑफर, Free में मिल रही ये सारी चीज़े

News Aroma Media
2 Min Read

KIA India Offer : KIA की बेहतरीन 5-सीटर कॉम्पैक्ट SUV सेल्टोस (Seltos) को खरीदने का ख्याल रखने वालों के लिए खुशखबरी है।

पहली बार KIA सेल्टोस (Kia Seltos) पर इतना बड़ा Discount Offer लेकर आया है। कंपनी के कुछ डीलरशिप पर इस SUV पर 85,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट (Discount) मिल रहा है।

KIA ने इस कार पर पहली बार दिया इतना बड़ा ऑफर, Free में मिल रही ये सारी चीज़े-KIA gave such a big offer on this car for the first time, all these things are available for free

14 जुलाई से Booking शुरू

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Kia Seltos फेसलिफ्ट को अनवील किया है, जिसकी बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी। कंपनी की इस नई SUV के आने से पहले Dealership अपना स्टॉक खाली करना चाहते हैं, जिस कारण ग्राहकों को इतना बड़ा Discount ऑफर (Offer) मिल रहा है।

KIA ने इस कार पर पहली बार दिया इतना बड़ा ऑफर, Free में मिल रही ये सारी चीज़े-KIA gave such a big offer on this car for the first time, all these things are available for free

- Advertisement -
sikkim-ad

इस महीने मिलने वाली छूट

कंपनी Kia Seltos के चुनिंदा वैरिएंट पर 60,000 रुपये के Exchange Bonus और 25,000 रुपये की कॉम्पलिमेंटरी एक्सेसरीज ऑफर कर रही है। इसके अलावा एक साल के लिए जीरो डेप्रिसिएशन बेनिफिट (Zero Depreciation Benefit) के साथ फ्री इंश्योरेंस (Free Insurance) प्लान भी ऑफर कर रही है।

KIA ने इस कार पर पहली बार दिया इतना बड़ा ऑफर, Free में मिल रही ये सारी चीज़े-KIA gave such a big offer on this car for the first time, all these things are available for free

कितनी है Seltos की कीमत?

KIA की इस धांसू 5-सीटर कॉम्पैक्ट SUV के कीमत की बात करें तो सेल्टोस की कीमत भारत में बेस मॉडल के लिए 10.89 लाख रुपये (EX-शोरूम) से शुरू होती है और TOP मॉडल 19.65 लाख रुपये (EX-शोरूम) तक जाती हैं।

KIA ने इस कार पर पहली बार दिया इतना बड़ा ऑफर, Free में मिल रही ये सारी चीज़े-KIA gave such a big offer on this car for the first time, all these things are available for free

किन चीजों पर मिल रहा डिस्काउंट ?

KIA Seltos का फेसलिफ़्ट मॉडल आने वाले सप्ताह में लॉन्च करेगी। यही वजह है कि KIA इंडिया जुलाई 2023 में भारी छूट दे रही है।

KIA ने इस कार पर पहली बार दिया इतना बड़ा ऑफर, Free में मिल रही ये सारी चीज़े-KIA gave such a big offer on this car for the first time, all these things are available for free

KIA के कुछ डीलरशिप्स (Dealerships) पर इस महीने एक्सचेंज बोनस, इंश्योरेंस बेनिफिट और कम्पलिमेंटरी एक्सेसरीज (Insurance benefits and complimentary Accessories) के रूप में उपलब्ध यह Discountमिल रहा है।

Share This Article