नई दिल्ली: किआ मोटर्स जल्द ही एसयूवी सेल्टोस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लांच कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल चीन में ग्लोबली लांच किया जाएगा।
इस बेहद ही कम दाम में कंपनी उपलब्ध करने की योजना बना रही है।
सेल्टॉस ईवी डिजाइन और स्टाइल के मामले में रेगुलर किआ सेल्टॉस से काफी अलग होगी।
इस कार के फ्रंट में क्लोज्ड अपर और लोअर ग्रिल्स दी गई होंगी जिन में ब्लू स्ट्रिप्स देखने को मिलेंगी।
इसमें भी डीआरएलएस के साथ एलईडी हेडलैंप्स दी जाएंगी।
इसके बंपर के डिजाइन को थोड़ा अलग रखा गया होगा।
हालांकि, किआ सेल्टॉस ईवी में भी रेगुलर सेल्टॉस के जैसे ही फीचर्स और इंटीरियर देखने को मिलेगा।
माना जा रहा है कि सेल्टॉस के इलेक्ट्रिक वेरियंट के केबिन में ब्लू हाईलाइट्स मिलेंगी, जोकि एक तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पहचान होती हैं।
सेल्टोस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 64 किलोवॉटप्रतिघंटा का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जोकि 204बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा।
इस एक 56.5 किलोवॉटप्रतिघंटा के बैटरी पैक की ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।
किआ का दावा है कि इस कार ने न्यू यूरोपियन ड्राइविंग टैस्ट साइकल में सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर का माइलेज दिया हैं।
हालांकि, आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि यह कार कितना माइलेज देती है।
माना जा रहा है कि किआ सेल्टोस ईवी की कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास रहेगी।