Kia Seltos Facelift जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें कैसे होंगे एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन

News Aroma Media
#image_title

Kia Seltos Facelift : Kia Motor इंडिया ने Auto Expo 2023 के 16वें एडिशन में अपनी नई EV9 SUV कॉन्सेप्ट और नई जनरेशन Carnival (KA4) को शोकेस किया है।

हालांकि कंपनी Seltos Facelift को भी तैयार कर रही है, जिसे 2023 Auto Expo में पेश किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आपको बता दें कि 2023 Kia Seltos फेसलिफ्ट पहले से ही साउथ कोरिया और USA समेत इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध है।

नई Kia Seltos Facelift में एक नया टर्बो पेट्रोल इंजन (Turbo Petrol Engine) मिलेगा। इसके अलावा डिजाइन और एडवांस केबिन मिलेगा।

कंपनी ने इसके लॉन्च तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में संभावना है कि नई Kia Seltos Facelift को 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

Kia Seltos Facelift जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें कैसे होंगे एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन -Kia Seltos Facelift is going to be launched soon, know how will be the exterior and interior design

Kia Seltos Facelift का डिजाइन है शानदार

Kia Seltos Facelift के डिजाइन की बात करें तो ये ग्लोबल मॉडल जैसे हैं। इसमें फुल प्रोजेक्शन एलईडी हेडलैम्प्स (Projection LED Headlamps) के साथ बड़े टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल, ग्रिल के चारों ओर एक स्टार मैप सिग्नेचर लाइटिंग, नए स्टाइल वाले बम्पर और डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड वर्टिकल शेप्ड फॉग लाइट्स (Integrated Vertical Shaped Fog Lights) मिलता है। रियर में एलईडी टेल-लाइट्स और Updated बम्पर और LED अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर्स हैं।

इंटीरियर की बात करें तो 2023 Kia Seltos काफी हद तक मौजूदा Model जैसी है। इसमें एक पैनोरमिक स्क्रीन डिस्प्ले है जो 10.25 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच के सेंटर Display के साथ है।

इंफोटेनमेंट यूनिट नेविगेशन और वॉयस कमांड के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले (Wireless Android Auto and Apple CarPlay) को सपोर्ट करता है।

इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर AC Vents और Automatic Air Conditioning है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ है जो कि मौजूदा मॉडल में नहीं है।

Kia Seltos Facelift जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें कैसे होंगे एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन -Kia Seltos Facelift is going to be launched soon, know how will be the exterior and interior design

 

रडार बेस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम

सबसे बड़े बदलावों में रडार बेस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम है। 2023 Kia Seltos ADAS फीचर प्रदान करती है, जिसमें कस्टमाइज क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फॉरवर्ड कॉलिशन एवॉयडेंस सिस्टम, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिशन एवॉयडेंस एसिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिशन एवॉयडेंस एसिस्ट, सेफ एक्जिट वार्निंग, लेन फॉलोइंग एसिस्ट, हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग मिलता है।

Kia Seltos Facelift जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें कैसे होंगे एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन -Kia Seltos Facelift is going to be launched soon, know how will be the exterior and interior design

Kia Seltos Facelift का इंजन और पावर

इंजन और पावर (Engine & Power) की बात करें तो 2023 Kia Seltos में नया 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि मौजूदा 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह लेगा।

आपको बता दें कि 1.4 लीटर टर्बो आगामी ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स (Driving Emission Norms) के हिसाब से नहीं है जो कि अप्रैल 2023 से हट जाएगा।

Kia Seltos Facelift जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें कैसे होंगे एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन -Kia Seltos Facelift is going to be launched soon, know how will be the exterior and interior design

नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 158bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Transmission की बात करें तो इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT Gearbox का Option मिलेगा।

अन्य इंजन ऑप्शन में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो कि 115bhp की पावर जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन (Diesel Engine) है जो कि 115bhp की पावर जनरेट करता है।