SUV Kia Clavis : KIA जल्द ही मार्केट में नई Micro SUV Kia Clavis लाने वाली है। भारत में इसकी टेस्टिंग (Testing) शुरू हो चुकी है। ये नई कार कंपनी के लाइनअप में KIA Sonet और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) से साथ फिट बैठेगी।
खास बात यह है कि ये इंडियन मार्केट में Kia की सबसे सस्ती SUV भी हो सकती है। हाल में इस Micro SUV की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं, जिससे इसके डिजाइन (Design) का पता चला है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार को इसी साल पेश किया जा सकता है। वहीं इसकी सेल साल 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। ये भी पता चला है कि Kia Clavis का Petrol-Diesel Model लाने के लगभग 6 महीने बाद कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन (Electric Version) भी लॉन्च करेगी।
सेफ्टी का रखा गया है खास ख्याल
लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि Kia Clavis में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, 6 एयर बैग (Air Bag), रियर डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और ADAS सेफ्टी मिलेगी।
हाई ग्राउंड के साथ आने वाली इस कार के हेडलैंप और टेललैंप में LED लाइटिंग और LED DRL दिए जा सकते हैं। साइज के मामले में ये हुंडई एक्सटर के बराबर हो सकती है। नई Kia कार में कई सार ड्राइव मोड्स, Climate Control System, ट्रैक्शन मोड्स और लेदर की सीट्स मिल सकती हैं।
जानिए कैसा है किआ क्लाविस का इंटीरियर और फीचर्स
Kia Clavis के केबिन में डुअल स्क्रीन सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट यूनिट शामिल होगी। दोनों के लिए 10.25 इंच की यूनिट्स मिलेंगी। इसकी स्क्रीन नई वाली सेल्टॉस से मिलती जुलती हो सकती है।
कार में Tire Pressure Monitoring System, Anti Lock Braking System जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
इसके अलावा कार में पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट में Ventilated seats, Bose audio systemदिया जा सकता है। कार में 16-इंच के डायमंड कट के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
Kia Clavis को पेट्रोल (Petrol) और इलेक्ट्रिक (Electric) दोनों पावरट्रेन के साथ Launch किया जाएगी। उम्मीद है कि ये SUV हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी आ सकती है। इसके सभी मॉडल फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएंगे। फिलहाल क्लाविस के इंजन, Gearbox , आउटपुट और माइलेज के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं आई हैं।