रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के एदलहातू (Edalhatu) से 8 साल के एक बच्चे को किडनैप (Kidnap) कर लिया गया है। किडनैप करने वालों ने इस वारदात को बीते शुक्रवार को अंजाम दिया है। बच्चे के पिता व्यवसायी हैं।
बताया जा रहा है कि बच्चा बीते शुक्रवार की शाम एदलहातू स्थित अपने घर के बाहर मैदान (Field) में खेल रहा था। शाम तक बच्चा जब घर नहीं लौटा तो परिजन (Relatives) उसे ढूंढने के लिए बाहर निकले।
लेकिन बच्चा घर के बाहर मैदान में नहीं था। परिजन यह सोचे कि बच्चा कहीं आसपासमें ही होगा। परिजनों ने उसकी खोजबीन की।
बरियातू पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई
इसी दौरान उन्हें पता चला कि Car से एक आदमी पहुंचा। बच्चे से कार सवार ने कुछ बातचीत की। इसके बाद बच्चो को कार में बैठाया और लेकर फरार हो गया। यह सुनने के बाद परिजनों (Relatives) के होश उड़ गए।
परिजन सीधे बरियातू थाना (Bariatu Police Station) पहुंचे और मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की टीम ने कार को ट्रेस कर लिया
पुलिस की टीम ने जिस कार से बच्चे का अपहरण (Kidnap) किया गया है, उस कार को ट्रेस (Trace) कर लिया है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।