बोकारो: पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के सरदहा गांव से अपहृत नाबालिग लड़की (Kidnapped Minor Girl) को बिहार के समस्तीपुर जिले के लगवां गांव से बरामद किया गया। साथ में अपहर्ता सूरज साहनी को भी इसी गांव से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने 2 जनवरी सोमवार को सरदहा गांव से नाबालिग को अपहरण (Abduction) कर लगवां गांव ले जाकर अपने घर में छुपाकर रखा था।
सीमेंट से ईट बनाने वाली कंपनी में मजदूरी करता था आरोपी
मामले में थाना प्रभारी अंकित कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी सरदहा गांव में सीमेंट से ईंट बनाने वाली कंपनी (Brick Company) में मजदूरी करता था।
नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर अपहृत कर लगवां अपने गांव ले जाकर घर में छुपा दिया। नाबालिग के परिजनों ने मामले की जानकारी 5 जनवरी को पुलिस को दी।
नाबालिग को बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई। टीम ने लगवां गांव से नाबालिग को सकुशल बरामद करने समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग की मेडिकल (Medical ) जांच कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।