रांची: रांची (Ranchi) के बरियातू थाना (Bariatu Police Station) क्षेत्र के एदलहातू (Edalhatu) से अगवा किए गए आठ वर्षीय शौर्य का शव मंगलवार को नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा (Lalgutwa) में एक बोरे में मिला। उसका मुंह बांधा हुआ था।
गत तीन मार्च की शाम मासूम शौर्य एक दुकान में बिस्कुट खरीदने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे अगवा कर लिया। शौर्य एदलहातू निवासी राजू गोप पुत्र था।
रांची पुलिस (Ranchi Police) ने आसपास के इलाके के CCTV फुटेज को खंगाला तो पाया कि एक सफेद रंग (White color) की कार में सवार एक युवक ने दुकान से घर लौट रहे शौर्य को अपने पास बुलाया और फिर उसे अपने साथ लेकर चला गया।
मामले में कुछ सुराग हासिल हुए: SSP
शौर्य के पिता राजू गोप के अनुसार उनका किसी से भी किसी तरह की कोई दुश्मनी (Enmity) नहीं थी।
फिर भी उनके बेटे को क्यों अगवा कर मार दिया गया, यह समझ नहीं आ रहा है। रांची (Ranchi) के SSP किशोर कौशल ने बताया कि मामले में कुछ सुराग हासिल हुए हैं।
उसी आधार पर छापेमारी (Raid) की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।