रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार नाबालिग का अपहरण दोपहर लगभग 2.30 बजे हुआ था।
इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर कुम्हरिया के पास ले जाकर छोड़ दिया।
नाबालिग लगभग 3.30 घंटे बाद शाम लगभग 6 बजे घर पहुंची और स्वजनों को घटना की जानकारी दी। घटना शनिवार की है।
क्या कहती है पीड़िता
जानकारी मिलने पर नाबालिग के घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए थे।
जानकारी मिलने पर पिठोरिया थाने की पुलिस नाबालिग के घर पहुंची और पूछताछ की।
पिठोरिया पुलिस ने बताया कि नाबालिग कनादू गांव स्थित अपनी नानी के घर में रह रही थी। नाबालिग ने बताया कि उसे अपहरणकर्ता चारपहिया वाहन से अपहरण कर ले गए थे।
पर, उसे उन लोगों ने कुमहरिया चौक पर छोड़ दिया। पिठोरिया थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।