जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक नाबालिग लड़की का 5 जनवरी को अपहरण (Kidnapping) हो गया था।
लेकिन मामले की शिकायत घटना के 12 दिनों के बाद थाने तक पहुंची। जिसके बाद पुलिस (Police) ने घटना के संबंध में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना का मुख्य आरोपी सोएब (Accused Soyeb) है, लेकिन इसके अलावा भी सहयोग करने के आरोप में अन्य पांच पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
इसमें कदमा थाना क्षेत्र के न्यू रानीकुदर रोड नंबर 4 मस्जिद लाइन के रहनेवाले सलाउद्दीन, साकीब, कसक, रूकसाना और रांची हिंदपीढ़ी (Ranchi Hindpiri) बड़ी मस्जिद लाइन के रहनेवाले माजीद को आरोपी बनाया गया है।
शादी की नीयत से किया गया अपहरण
घटना के बारे में बताया गया है कि 5 जनवरी की शाम करीब 6 बजे नाबालिग लड़की का अपहरण उसके घर से ही हुआ था।
अचानक नाबालिग लड़की के लापता (Missing) होने पर परिवार के लोग काफी परेशान हो गये जिसके उसकी खोजबीन शुरू की।
खोजबीन के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि शादी (Marrige) की नीयत से बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है।